हेलो दोस्तो, आप सबी का स्वागत है हमारे चैनल पर आज हम बात करने वाले है, एक ऐसे फोन के बारे में जोकि दमदार और सस्ता भी है, जिसे देखकर आप भी बोलेंगे अरे वाह ! इतना अच्छा, तो चलिए जानते है इस फोन के बारे में।

चीनी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को अपने बजट स्मार्टफोन लेनोवो ए5 से भी पर्दा उठाया है, अगर इस फोन की खासियतों की बात करें तो Lenovo A5 (2018) में फुलस्क्रीन डिज़ाइन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं। लेकिन इनमें कोई नॉच नहीं है। इसके अलावा Lenovo A5 में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया गया है।

कीमत की बात करे तो इस फोन की कीमत की कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में बेचा जाएगा।
फोन की स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले - 5.45 इंच फुल डिस्प्ले
- रिज़ॉल्यूशन - 720x1440 पिक्सल
- प्रोसेसर - 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
- फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा - 13 मेगापिक्सल
- रैम - 3 जीबी
- ओएस - एंड्रॉ़यड 8.1 ओरियो
- स्टोरेज - 16 जीबी
- बैटरी क्षमता - 4000mAh
क्या आप इस फोन को खरीदना पसंद करेंगे ? कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताना।
अरे वाह ! ये फोन है दमदार और सस्ता, देखिये आप भी
Reviewed by News Keeda
on
June 05, 2018
Rating:
No comments: